Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 08:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, मारपीट की यह घटना जिस समय हुई, उस दौरान साथ में अभिनेत्री करीना कपूर भी मौजूद थीं।
मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ दक्षिणी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति से मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सैफ के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले कोलाबा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त इकबाल शेख ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का एक दल मामले की जांच के लिए सैफ के घर गया है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
घटना मंगलवार मध्यरात्रि की है, जब करीना कपूर तथा कुछ अन्य दोस्तों के साथ सैफ ताज महल होटल के वसाबी रेस्त्रां में बैठे थे। आरोप है कि उनके शोर शराबे से परेशान शख्स इकबाल शर्मा ने उनसे अपनी आवाज धीमी रखने का अनुरोध किया। लेकिन सैफ को इससे गुस्सा आ गया और उन्होंने शर्मा के चेहरे पर घूंसा मार दिया, जिससे उनकी नाक टूट गई। बाद में शर्मा कोलाबा पुलिस चौकी गए और वहां सैफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सैफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन शेख ने यह नहीं बताया कि अभिनेता को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं। उन्होंने बस इतना कहा कि मामले की जांच जारी है।
कोलाबा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद सावंत ने बताया कि इस 41 वर्षीय अभिनेता को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। सावंत ने बताया कि पीड़ित इकबाल शर्मा ने बीती रात पुलिस के समक्ष दावा किया है कि उस पर सैफ और उनके दोस्तों की ओर से हमला किया गया। हमले के दौरान सैफ ने उसे घूंसा मारा। पीड़ित व्यक्ति ने दावा किया कि कोलाबा के वसाबी रेस्तरां में वह अपने परिवार के लोगों के साथ रात्रिभोज कर रहा था, जबकि सैफ और उनके दोस्त सामने वाली मेज पर बैठे हुए थे।
शर्मा ने बताया कि सैफ और उनके दोस्तों द्वारा उंची आवाज में बात किए जाने पर उन्होंने एतराज जताया। जब उन्होंने इन लोगों से यह बात कही, तब अभिनेता और उनके दोस्त क्रोधित हो गए और एक तीखी बहस के बाद उस पर हमला कर दिया। अभिनेता और उनके दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि सैफ के खिलाफ जिन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, उनमें जमानत प्राप्त हो सकती है और वह अदालत का रूख करने की बजाय पुलिस से भी जमानत प्राप्त कर सकते हैं।
एसीपी इकबाल शेख ने संवादाताओं को बताया कि उनके खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें जमानत मिल सकती है। उन्हें एक मुचलका देना होगा और यदि हम मुचलके को दुरूस्त पाएंगे तो उन्हें जमानत दे देंगे। अभिनेता के ठिकाने के बारे में और उन तक पहुंच स्थापित होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि शिकायतकर्ता के साथ मौजूद महिला के साथ झड़प के दौरान दुर्व्यवहार किया गया था।
इस बीच, सैफ के घर पर मुंबई पुलिस पहुंची, लेकिन सैफ घर पर नहीं मिले। मुंबई पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है और जरूरत पड़ी तो सैफ अली खान गिरफ्तार किए जा सकते हैं। पुलिस ने कहा कि सैफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:03