Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 17:05
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से निकाह रचाने वाली अदाकारा करीना कपूर के बारे में यह खबर जोरों पर है कि वह मां बननेवाली है। गौर हो कि करीना और सैफ पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे थे। यह कहा जा रहा है कि करीना कपूर को बेबी बंप के साथ देखा गया है। लेकिन जरा रुकिए और अब नीचे लिखी पंक्तियों को ध्यान से पढ़िए।
दरअसल करीना की अगली फिल्म गोरी तेरे प्यार की शूटिंग के दौरान उन्हें बेबी बंप के साथ देखा गया। इस फिल्म में उनके साथ काम कर रहे हैं एक्टर इमरान खान। करीना इस फिल्म की शूटिंग के मौके पर अनारकली स्टाइल की सलवार शूट पहने हुए दिखी।
साथ ही उनका फेक बेबी बंप भी नजर आया। फिल्म में यह दिखाया गया है कि करीना कपूर गर्भवती है और इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके बेबी बंप को उभारा गया ताकि वह गर्भवती दिखे। फिल्म गोरी तेरे प्यार में के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा है और फिल्म इस साल नवंबर के महीने में रिलीज होगी।
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:02