अभिनेत्री लीजा रे ने की सगाई - Zee News हिंदी

अभिनेत्री लीजा रे ने की सगाई

नई दिल्ली : हाल ही में नपा घाटी में छुट्टियों के दौरान अपने प्रेमी जसोन डेहनी द्वारा प्यार का इजहार किए जाने के बाद भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने सगाई कर ली है। खुशी से अह्लादित लीजा ने ट्विट के माध्यम से दुनिया को बताया कि मैं खाने-पीने के शौकीन और शराब के दीवानों की जन्नत शानदार नपा घाटी से एक सुखद घोषणा के साथ तुरंत लौटी हूं। उन्होंने लिखा, 'सुखद घोषणा : अपने प्यार से सगाई की है। नपा में जसोन डेहनी ने प्रस्ताव रखा।'

 

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित ‘वाटर’ और बॉलीवुड की फिल्म ‘कसूर’ में अपने कामों के लिए मशहूर 39 वर्षीय अभिनेत्री ने जसोन के साथ अपनी एक तस्वीर भी लगाई है। लीजा के मंगेतर ने भी ट्विट किया है कि मैं लीजा के साथ ईश्वर के देश नपा घाटी गया था। उसे खोजने और अपनी मंगेतर बनाकर वहां से वापस लाने के लिए। बंगाली पिता और पोलैंड की मां की संतान लीजा कैंसर से पीड़ित हो गई थी और अब वह ठीक हो गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 14:41

comments powered by Disqus