Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 13:12
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रही हैं। अब इस अदाकारा ने एक फिल्म में जमकर एक्सपोज कर फिर से खासा सुर्खियों बटोर रही हैं।
फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के लिए वेश्यावृत्ति, सेक्स वर्कर पर आधारित कथानक हमेशा से आकर्षित करता रहा है। फिल्म जिंदगी `50-50` इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ गया है।
वीना ने फिल्म `जिंदगी 50-50` में जमकर एक्सपोज किया है। ज्ञात हो कि इस फिल्म में वीना एक कॉल गर्ल का किरदार निभा रही है। उन्होंने इस फिल्म में एक्सपोज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बिंदास अंदाज में उन्होंने फिल्म के लिए हॉट दृश्यों की शूटिंग पूरी की है। कुछ दिनों पहले वीना का एक एमएमएस लीक हो गया था और इस प्रकरण की खासी चर्चा हुई थी। हाल में वीना मलिक ने सेक्स वर्करों के साथ अपनी फिल्म को रेड लाइट एरिया में जाकर प्रमोट भी किया था।
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 13:12