Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 11:04
जयपुर. रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्च्न' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. खबर है कि उनकी दाईं आंख के उपर छह टांके लगे हैं. फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है.फिल्म के प्रचारक ने बताया कि अभिषेक मुम्बई में हैं और वह स्वस्थ होने के बाद जल्दी ही शूटिंग पर लौट आएंगे. फिलहाल वह ठीक हैं और घर पर आराम कर रहे हैं.
अभिषेक ने भी अपने ट्विटर पर लिखा है, ''जयपुर में एक एक्शन दृश्य को फिल्माने के दौरान मैं गिर पड़ा. मैं मुम्बई लौट आया हूं और जल्दी से जल्दी काम पर वापस पहुंच जाऊंगा, अभी ठीक हूं.''
अपने प्रशंसकों के जल्द स्वस्थ होने के शुभकामना संदेशों के लिए अभिषेक मे उनका शुक्रिया अदा किया. 'बोल बच्चन' में अभिषेक के अलावा अजय देवगन, असिन और प्राची देसाई भी मुख्य भूमिका में है. उधर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि बुधवार को शूटिंग के दौरान अभिषेक रिक्शों के बीच से दौड़ रहे थे, तभी एक रिक्शे से उन्हें चोट लग गई और खून बहने लगा. मुंह के बल गिरने के कारण अभिषेक को गंभीर चोट लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 16:34