Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 07:16
लंदन : मशहूर गायिका और अभिनेत्री कैली रोलैंड का कहना है कि वह आर एंड बी स्टार बेयोंस नोवेल्स के शिशु को संभालने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं लेकिन फिलहाल अपने बच्चों के लिए तैयार नहीं हैं।
एक पत्रिका के मुताबिक कैली भविष्य में अपने बच्चे चाहती हैं लेकिन फिलहाल वह बेयोंस के होने वाले बच्चे की आंटी बनने को लेकर उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, मैं बच्चा संभालूंगी और उसके डायपर बदलूंगी। मैं बच्चे चाहती हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने अंदर एक नन्हें से बच्चे के बढ़ने तथा उसके बड़ा होने और फिर उसके बाहर आने के बारे में सोचती हूं, यह विचार ही मुझे पागलपन भरा लगता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 12:46