Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 13:19

मुंबई : मॉडल एवं अभिनेत्री नर्गिस फाखरी ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अभिनेता और फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा से शादी करने जा रही हैं।
इम्तियाज अली की 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बालीवुड में पदार्पण करने वाली नर्गिस ने ट्विटर पर इन अटकलों को खारिज किया। इस फिल्म में रणवीर कपूर ने नायक की भूमिका निभाई थी।
नर्गिस ने पोस्ट किया कि वह अभी अविवाहित ही खुश हैं और पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह निकट भविष्य में शादी नहीं करने जा रही हैं। उन्होंने सवाल भी किया कि किसने यह अफवाह फैलाई? ऐसी खबरें थीं कि नर्गिस और उदय मार्च में शादी करने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 13:19