अभी शादी के लिए छोटा हूं: बीबर - Zee News हिंदी

अभी शादी के लिए छोटा हूं: बीबर

लास एंजेलिस : गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि वह अभी अपनी अभिनेत्री-गायिका महिला मित्र सेलेना गोमेज से शादी के लिए बहुत छोटे हैं और उन्हें आशा है कि सेलेना को उनके इस फैसले से दुख नहीं पहुंचा होगा।

 

'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' ने बीबर के हवाले से बताया, मैं अभी बहुत छोटा हूं। एक दिन मैं खुद शादी कर लूंगा, जब मुझे पांच या दस वर्षो में कोई सही साथी मिल जाएगा। इसका यह अर्थ नही है कि सेलेना उचित इंसान नही है। अगर मैंने ऐसा कहा, तो वह मुझे मार डालेगी।

 

बीबर ने कहा, यह इतना आसान नहीं है कि आप युवा हों और किसी के साथ रिश्ते में हो, जिसके बारे में सभी को मालूम हो जाए। लेकिन मैं एक सार्वजनिक व्यक्तित्व हूं, इसलिए मैं इन सब बातों से निपट लेता हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 17:07

comments powered by Disqus