अमांदा को लुभाती है पप्परात्जी की दुनिया

अमांदा को लुभाती है पप्परात्जी की दुनिया

अमांदा को लुभाती है पप्परात्जी की दुनियालॉस एंजिलिस : कहा जाता है कि परेशानियों में घिरी स्टार अमांदा बायनेस रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां और पेरिस हिल्टन की बड़ी प्रशंसक हैं। रडार ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि 27 वर्षीय अभिनेत्री चाहती हैं कि वह करदाशियां और पेरिस हिल्टन की तरह काम करें।

एक सूत्र ने बताया, ‘अमांदा को पप्परात्जी की दुनिया लुभाती है। उन्हें लगता है कि पेरिस इतनी ग्लैमरस हैं कि मीडिया हर समय उनके पीछे लगा रहता है। ऐसी ही राय उनकी किम के बारे में भी है।’ सूत्र ने बताया ‘वह पेरिस और किम के बारे में बहुत बातें करती हैं क्योंकि वह पूरी तरह उन्हें अपना आदर्श मान कर उनके रास्तों पर चलना चाहती हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 13:14

comments powered by Disqus