अमांदा बायनेस से परेशान हैं मिली सायरस

अमांदा बायनेस से परेशान हैं मिली सायरस

अमांदा बायनेस से परेशान हैं मिली सायरस लॉस एंजिल्स : गायिका अभिनेत्री मिली सायरस ने ट्विटर पर अमांदा बायनेस के साथ चल रहे शब्दों के टकराव के बारे में कहा है कि वह अमांदा से परेशान हैं। ई ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि अमांदा बायनेस ने अपने ट्वीट में सायरस पर बार बार बदसूरत होने का आरोप लगाया है। साथ ही अमांदा ने यह भी कहा है कि सायरस ने इस 20 वर्षीय गायिका की बिना मेकअप वाली तस्वीरें भी ट्विटर पर डाली हैं।

इस बारे में पूछने पर सायरस ने कहा ‘उनके विचारों के बारे में मैं कभी नहीं सोचती। मेरी राय में यह ठीक तो नहीं है लेकिन मैं आग में और घी भी नहीं डालना चाहती। मैंने तो तब तक उनके लिए अच्छा ही सोचा था जब तक उन्होंने मुझ पर हमला नहीं किया। अब तो वह ट्विटर पर खुल कर मेरे खिलाफ बोल रही हैं। मैं उनसे परेशान हो गई हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 08:54

comments powered by Disqus