अमिताभ और रेखा साथ-साथ मनाएंगे बर्थडे का जश्‍न!

अमिताभ और रेखा साथ-साथ मनाएंगे बर्थडे का जश्‍न!

अमिताभ और रेखा साथ-साथ मनाएंगे बर्थडे का जश्‍न!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : यह सुनकर भले ही काफी अचरज होगा कि महानायक अमिताभ बच्‍चन और रेखा कभी साथ-साथ आ सकते हैं। फिल्‍म जगत में चल रही चर्चाओं पर यदि यकीन करें तो इसके अनुसार, अमिताभ और रेखा एक ही दिन यानी दस अक्‍टूबर को अपना जन्‍मदिन एक साथ मनाते नजर आ सकते हैं। यदि समय का चक्र इन चर्चाओं के अनुसार बीता तो बॉलीवुड के ये दो आइकन खुशी के इस अवसर पर मिल सकते हैं।

हालांकि बॉलीवुड के इन दो दिग्‍गजों का साथ आना किसी हैरत से कम नहीं होगा। यह न भूलें कि बीते जमाने में इन दो कलाकारों के बीच संबंधों की चर्चा जोरों पर थी। एक अग्रणी दैनिक के अनुसार, दस अक्‍टूबर को एक पार्टी का आयोजन किया जाएगा। गौर हो कि इसके एक दिन बाद यानी 11 अक्‍टूबर को बिग बी का जन्‍मदिन है। इस दिन बच्‍चन परिवार अपने घर पर एक पारंपरिक पूजा रखेंगे। इस जश्‍न में परिवार के कुछ नजदीकी लोग ही शामिल होंगे।

लेकिन सूत्रों ने इस बात को पुख्‍ता किया कि दस अक्‍टूबर को होने वाला जश्‍न बड़े स्‍तर पर मनाया जाएगा। मुंबई में अनिल अंबानी के सबअर्बन स्‍टूडियो में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में बॉलीवुड और अन्‍य क्षेत्रों के नामचीन हस्‍ती शामिल होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि करण जौहर इस आयोजन में होस्‍ट की भूमिका कुछ देर के लिए निभा सकते हैं।

ज्ञात हो कि इस अक्‍टूबर को रेखा का भी जन्‍मदिन है। ऐसा समझा जा रहा है कि नामचीन अभिनेत्री दस अक्‍टूबर को होने वाले मेगा पार्टी में शरीक हो सकती हैं। आपको याद दिला दें कि बिग बी का यह 70वां जन्‍मदिन होगा और रेखा अपनी उम्र के 58 साल के पड़ाव पर पहुंच जाएंगी।

First Published: Friday, October 5, 2012, 12:18

comments powered by Disqus