'अमिताभ को चश्मा फेंकने का अफसोस' - Zee News हिंदी

'अमिताभ को चश्मा फेंकने का अफसोस'

नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1978 की फिल्म डॉन में पहने गए अपने चश्मे को फेंकने के लिए अफसोस जताया है। अभिनेता का मानना है कि एक बार फिर से 70 के दशक की वापसी हुई है।

 

बेलबाटम, चमकदार व बड़े कॉलर वाला शर्ट और जैकेट के जरिए सत्तर के दशक में युवाओं को प्रभावित करने वाले बच्चन का मानना है कि 70 के दशक के आइटमों को सुरक्षित रखने वाले काफी भाग्यशाली रहे, क्योंकि उन्हें नवीनतम डिजाइनों की खरीद के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

 

उन्होंने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया है, ‘उनका कहना है कि फैशन कुछ वर्षों के बाद अपने आपको दोहराता है, इसलिए यदि आपने इन वर्षों में 70 के दशक के कपड़ों को सुरक्षित रखा है तो भाग्यशाली हैं। आपके लिए नवीनतम डिजाइनों को खरीदना जरुरी नहीं होगा।’ पिछले साल बुड्ढा होगा बाप में एक बार फिर अपने स्टाइल से चौंकाने वाले बच्चन ने कहा है कि अनजाने में उन्होंने अपना रंगीन चश्मा फेंक दिया था।

 

उन्होंने लिखा है, ‘मैंने अपने सभी पुराने धूपचश्मे को फेंक दिया था। आज के युवा इसके लिए मुझे मार भी सकते हैं। ये सभी फैशन में वापस आ चुका है।’ उन्होंने कहा है, ‘ युवाओं ने मुलाकात में मुझसे पूछा कि डॉन में पहने गये चश्मे का मैंने क्या किया। वे लगातार मुझसे इसके बारे में पूछते रहे जब तक कि मैंने उन्हें बता नहीं दिया कि मैंने उसे फेंक दिया था।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 18:27

comments powered by Disqus