Last Updated: Monday, September 17, 2012, 17:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट पर सलमान ने अपनी दबंगई दिखा दी है। सलमान खान ने फेसबुक पर साबित किया है कि वह सही मायने में सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी अपना जलवा दिखाना जानते हैं। क्योंकि यहां भी वह बेताज बादशाह बनकर उभरे हैं।
फेसबुक में दबंग सल्लू मियां की प्रोफाइल बने अभी महज चार दिन ही बीते हैं और यहां उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह यानी अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।
सलमान के पेज को अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग उनके बारे में बातचीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ पहले से फेसबुक पर मौजूद अमिताभ बच्चन को 23 लाख के करीब लोग लाइक कर रहे हैं, जबकि बिग बी का फेसबुक पेज बने एक महीना होने वाला है।
दुनियाभर के करीब 90 करोड़ लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं।
सलमान खान फेसबुक `टाइगर` सलमान खान ने मात्र तीन दिन के अंदर प्रशंसकों को आकर्षित करने के मामले में अभिनेता अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
First Published: Monday, September 17, 2012, 17:16