अमिताभ को मिलेगा अनोखा बर्थडे गिफ्ट

अमिताभ को मिलेगा अनोखा बर्थडे गिफ्ट

अमिताभ को मिलेगा अनोखा बर्थडे गिफ्ट लंदन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 70वें जन्मदिन पर उपहार में मुंबई के लिए एक सचल मधुमेह परीक्षण यूनिट मिलने वाली है।

बिग बी को यह उपहार ब्रिटेन के सर्वाधिक वरिष्ठ एशियाई सांसद कीथ वाज की चैरिटी सिल्वर स्टार की ओर से मिलने वाला है।

अमिताभ 11 अक्टूबर को 70 बरस के हो जाएंगे। उन्हें यह उपहार मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में, भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त देंगे।

इस उपहार का मतलब है कि मुंबई के पास पहली बार मधुमेह की जांच के लिए एक सचल यूनिट होगी। अब तक ऐसी यूनिट ब्रिटेन के लंदन और लीसेस्टर में तथा भारत के गोवा में है।

अमिताभ के सम्मान में इस यूनिट का नाम भी ‘अमिताभ’ ही होगा। बिग बी इस चैरिटी के संरक्षक हैं और भारत में मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय हैं।

इस सचल मोबाइल परीक्षण यूनिट के कामकाज और वित्तीय व्यवस्था का जिम्मा मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल का होगा। यह यूनिट शहर के सर्वाधिक वंचित वर्ग के लोगों की मधुमेह की जांच मुफ्त करेगा। समारोह में कीथ वाज के नेतृत्व में ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल सहित दुनिया भर के गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। अस्पताल का प्रतिनिधित्व उसके अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र दास मगन्ती और विश्व स्तरीय रेडियोलॉजिस्ट डॉ भुजंग पई करेंगे।

भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त पीटर बकिंघम ने कहा ‘अस्पताल को मधुमेह की जांच के लिए एक सचल यूनिट देने की सिल्वर स्टार की योजना सुन कर मैं रोमांचित हूं। इससे उनके भारत से गहरे रिश्तों का पता चलता है।’ उन्होंने कहा ‘दूसरे देशों की तरह यहां भी टाइप टू मधुमेह के इलाज और उसके कारणों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। संयोग से भारत के सर्वाधिक जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सिल्वर स्टार से मिलने वाला तोहफा टाइप टू मधुमेह के इलाज और उसके कारणों के बारे में लोगों को जानकारी देने के अभियान में मदद करेगा।’

सांसद और सिल्वर स्टार के संस्थापक संरक्षक कीथ वाज ने कहा ‘अमिताभ बच्चन ने दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए योगदान दिया है जिसके लिए उनके 70 वें जन्म दिन पर हम उनका सम्मान करते हैं। ब्रिटेन की जनता उन्हें एक उपहार देना चाहती है जो अनूठा है और उपयोगी भी। यह यूनिट उनके प्यारे शहर मुंबई में मधुमेह का प्रसार रोकने में मददगार होगी।’

उन्होंने कहा ‘‘मधुमेह एक खामोश हत्यारा है। एक अनुमान के अनुसार, 6.2 करोड़ भारतीय मधुमेह से पीड़ित हैं और यह संख्या 2025 तक करीब दस करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हो जाएंगे। जीवन शैली में बदलाव और जागरूकता की मदद से हम मधुमेह के 80 फीसदी मामले रोक सकते हैं।’’ पिछले पांच साल में सिल्वर स्टार यूनिटों ने ब्रिटेन तथा भारत के स्कूलों, समुदायों, कारोबारी प्रतिष्ठानों और गांवों में 30,000 से अधिक लोगों की जांच की है। इससे उनके जीवन और शरीर के अंगों को बचाने में मदद मिली है।


First Published: Wednesday, October 10, 2012, 13:32

comments powered by Disqus