अमिताभ जैसा क्यों नहीं बन पाए `काका`?

अमिताभ बच्चन जैसा क्यों नहीं बन पाए `काका`?

अमिताभ बच्चन जैसा क्यों नहीं बन पाए `काका`?ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बड़े परदे की दो ऐसी शख्सियत जिन्होंने बड़े परदे को अपना बना लिया और उसी के होकर रह गए। सदाबहार सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ने ही फिल्मी परदे पर जो कमाल दिखाया वो आज तक बॉलीवुड का कोई भी एक्टर नहीं कर पाया।

दोनों ने ही अपने अभिनय से दर्शकों को अपना बना लिया। इनकी फैंस की बात करें तो जहां राजेश खन्ना के लिए खून से चिठ्ठियां लिखी गईं वहीं अमिताभ को छीक भी आती तो लोगों की धड़कनें रुक जातीं।

दोनों की ज़िंदगी काफी हद तक एक सी रही लेकिन काका ज़िंदगी की जंग हार गए। काका अमिताभ नहीं बन पाए। दोनों ने ही रील लाइफ में ऐसा मुकाम देखा जिसे देखना किसी के बस में नहीं था। दोनों की ही ज़िंदगी में घर चलाने तक के पैसों की तंगी आई।

ज़िंदगी की इस जंग से लड़कर राजेश खन्ना ने अपने बंगले को फिर से हासिल किया और अमिताभ के लिए परदे पर वापसी करना ही एक आखरी ज़रिया रह गया था। बड़ा परदा नहीं तो छोटा परदा ही सही। एक गेम शो को होस्ट करके अमिताभ ने जाना कि बड़े परदे को इतने सालों तक बाय कहने के बाद भी दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। आज भी उनके लिए मर मिटने को तैयार हैं। और इसके बाद फिर अमिताभ 70 एमएम के परदे पर दिखे और अपने अंदाज़ से सबके दिलों में अपनी जगह फिर बना ली।

लेकिन एक बार बड़े परदे को छोड़ने के बाद राजेश खन्ना कभी वापस नहीं आए। 2012 में एक एड शूट ज़रूर किया लेकिन इतनी तारीफें नहीं बटोर पाए। राजेश खन्ना, अमिताभ नहीं बन पाए।

राजेश खन्ना और अमिताभ दोनों की ही सेहत कुछ वक्त के लिए काफी खराब रही। लगातार पेट में तकलीफ होने के कारण अमिताभ ने काफी वक्त अस्पताल में गुज़रा। उनके चाहने वालों ने उनके लिए मन्नते मांगी और हवन किए। यहां तक की जब तक अमिताभ ठीक नहीं हुए उनके लिए व्रत भी रखा।

दूसरी तरफ सदी के सुपरस्टार राजेश खन्ना की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई। अस्पताल के चक्कर हर हफ्ते लगने लगे। जिंदगी भर कोई उनका ख्याल रखने वाला नहीं थी। आखिरी वक्त में उनकी पत्नी डिंपल उनका ख्याल रखने के लिए साथ रहने लगीं लेकिन अमिताभ तो अपनी इस तकलीफ से उभर गए और काका ज़िंदगी की ये जंग हार, सबको अकेला छोड़ गए। काका की यादें तो करोड़ो दिलों में हमेशा ताज़ा रहेंगीं लेकिन, काका अमिताभ नहीं बन पाए।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 00:22

comments powered by Disqus