अमिताभ, शाहरुख ने `चटगांव` को सराहा

अमिताभ, शाहरुख ने `चटगांव` को सराहा

अमिताभ, शाहरुख ने `चटगांव` को सराहा मुम्बई: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म `चटगांव` की अमिताभ बच्चन एवं शाहरुख खान ने जमकर तारीफ की। सुपरस्टार अमिताभ और शाहरुख का मानना है कि यह फिल्म `नए सिनेमा` की श्रेणी में शामिल हो गई है। फिल्म के पहले प्रीमियर पर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा था।

अमिताभ ने पत्रकारों से कहा, अनुराग भारतीय सिनेमा में एक बड़ी क्रांति हैं। वह जिस तरह की फिल्म बना रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं, उससे दर्शकों का नया वर्ग पैदा हो रहा है जो कि काफी विशिष्ट और सराहनीय है।

वहीं शाहरुख ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म अब प्रदर्शित हो रही है। यह बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है और मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना है। यह एक रोचक सिनेमा है और मेरी शुभकामनाएं इसके साथ हैं।

प्रीमियर के दौरान अमिताभ, शाहरुख के अलावा जया बच्चन, अनिल कपूर, सोनू सूद और विशाल भारद्वाज जैसे बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 15:02

comments powered by Disqus