अमिताभ संग फिर काम करेंगे आर बाल्की - Zee News हिंदी

अमिताभ संग फिर काम करेंगे आर बाल्की

सिंगापुर : ‘चीनी कम’ और ‘पा’ फिल्म में अमिताभ बच्चन से अभिनय कराने वाले निर्देशक आर बाल्की एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें बच्चन अभिनय करेंगे।

 

बाल्की ने कहा कि वह एक कहानी लिख रहे हैं और वह इस फिल्म को अगले वर्ष प्रदर्शित करने के लिए जल्द ही काम शुरू करेंगे।

 

बाल्की ने पान इंडिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एशिया पैसिफिक सम्मेलन के इतर पीटीआई से कहा, ‘मैंने फिल्म की कहानी को अगस्त.सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके बारे में अमिताभ बच्चन को जानकारी दे दी गई है।’

 

निर्देशक ने कहा कि फिल्म ‘पा’ के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन कहानी पूरी तरह से अलग होगी तथा बच्चन के अभिनय कौशल पर आधारित होगी।’ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष के शुरू में प्रारंभ होगी। उन्होंने आशा जतायी कि शूटिंग 60-70 दिन में पूरी हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 15:47

comments powered by Disqus