Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 07:38
चंडी गोबिंदगढ़. कौन बनेगा करोड़पति के एक शो के दौरान अमिताभ ने अपना मोबाइल नंबर क्या बताया, एक परिवार पर आफत आ गई. गोबिंदगढ़ में एक परिवार की इस वजह से नींद हराम हो चुकी है. पीड़ित परिवार ने बिग बी को कानूनी नोटिस भेजेने का मन बनाया है..
12 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठी महिला के कहने पर अमिताभ ने अपने मोबाइल के शुरुआती नौ अंक 987730000 तक ही बताए. अमिताभ ने जानबूझ कर अंतिम अंक नहीं बताया. इसके कुछ मिनट बाद ही लोगों ने उस मोबाइल पर एक और अंक 0 लगाकर फोन करना शुरु कर दिया.
अब मंडी गोबिंदगढ़ के शास्त्री नगर निवासी पुनीत बांसल की बहन के फोन पर अमिताभ के चाहने वालों के लगातार कॉल आने लगे.
उनकी बहन का नंबर 9877300000 है, जिसके पीछे पांच जीरो हैं. लोगों ने खुद से उनके बताए नंबर में 0 बढ़ाकर फोन घुमाना शुरू कर दिया. फोन काल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश ही नहीं दुबई, कतर, हांगकांग, यूएसए, लंदन, कनाडा के कई शहरों से उन्हें फोन आने लगे हैं.
मोबाइल कंपनी से शिकायत करने पर भी उन्होंने कोई मदद नहीं की, जिसके बाद इस परिवार ने फैसला किया कि वो अमिताभ को कानूनी नोटिस भेजेंगे.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 13:50