Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 11:55

वाशिंगटन : महान सितार वादक पंडित रविशंकर के लिए श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन अमेरिका और भारत दोनों देशों में होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में उनका निधन हो गया था।
रविशंकर के परिवार ने एक बयान में कहा कि दोनों सभाओं में उनके परिजन और मित्र सम्मिलित होंगे। इस मौके पर लोग अपने प्रिय सितार वादक से जुड़ी यादों को बांटेंगे। बयान में कहा गया है, ‘रविशंकर के संगीत से जुड़े कंसर्ट न्यूयार्क और लंदन में अगले साल आयोजित करने के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बारे में जल्द ही अधिक जानकारी दी जाएगी।’
रविशंकर के परिजनों ने लोगों की ओर से दिखाए गए स्नेह और संवेदना के लिए आभार व्यक्त किया। उनकी बेटी अनुष्का शंकर ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, ‘मेरे पिता के निधन को लेकर आपने जो संदेश और संवेदना प्रकट की है, उसके लिए मैं आपकी आभारी हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 11:55