अरबपतियों की टोली में शामिल हुईं मैडोना

अरबपतियों की टोली में शामिल हुईं मैडोना

अरबपतियों की टोली में शामिल हुईं मैडोनान्यूयार्क : ‘मैटेरियल गर्ल’ मैडोना अपने सफल ‘एमडीएनए’ वर्ल्ड टूर की बदौलत अरबपतियों की टोली में शामिल हो गई हैं।

पिछले साल किए गए कई व्यवसायिक सौदों से हुई कमाई की वजह से इस 54 वर्षीय गायिका की संपत्ति एक अरब अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गई।

‘एमडीएनए’ टूर से उन्हें लगभग 30.51 करोड़ डॉलर की रिकार्ड तोड़ कमाई हुई और इस वजह से उन्हें वर्ष 2012 में सर्वाधिक कमाई करने वाली गायिका की उपाधि दी गई है।

कमाई के मामले में बीता साल उनके करियर का सबसे सफल साल साबित हुआ है। वहीं इस वर्ष आ रही ‘मैटेरियल गर्ल’ कपड़ों व जूतों की सीरीज से मैडोना को एक करोड़ डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 16:41

comments powered by Disqus