Last Updated: Friday, June 22, 2012, 12:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: क्या आपने अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी अराध्या की तस्वीर देखी है। आपका जवाब होगा नहीं। क्योंकि अराध्या की तस्वीर मीडिया में जारी ही नहीं हुई है। पूरी दुनिया यह देखने को बेताब है कि अराध्या दिखती कैसी है। हालांकि कयास तो सभी लगाते है कि वह ऐसे होगी वह वैसी होगी लेकिन देखने का मौका तो कुछ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलता है।
लेकिन माधुरी दीक्षित ने अराध्या की तस्वीर देखी वह भी मोबाइल पर। माधुरी दीक्षित को यह खुशकिस्मती तब हासिल हुई जब अभिषेक बच्चन ने उन्हें झलक दिखला जा शो के दौरान अराध्या की तस्वीर दिखलाई। अभिषेक इस शो में अपनी आनेवाली फिल्म बोल बच्चन का प्रमोशन करने गए थे। माधुरी फोटो देखते ही चौंकी और मुस्कुरा उठी। करण जौहर भी इस शो में बैठे उनके बीच में बैठे हुए थे और वह ऐसे होते देख मुस्कुरा उठे। फोटो देखकर ऐसा लगता है कि माधुरी को यह उम्मीद नहीं थी लिहाजा वह पहले हैरानी और खुशी की मुद्रा में दिख रही है।
(तस्वीर मिड-डे के सौजन्य से)
First Published: Friday, June 22, 2012, 12:26