अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करेंगी आलिया!

अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करेंगी आलिया!

अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करेंगी आलिया!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर नजर आ रहे है। करन जौहर के प्रोडक्शन में बनी आलिया भट्ट की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज होनी बाकी है लेकिन उससे पहले ही उन्होंने उनकी दूसरी फिल्म में लीड हीरोईन का किरदार हासिल कर लिया है। जानेमाने उपन्यसकार चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर यह फिल्म बन रही है जिसमें आलिया के साथ अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मी पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आएंगे।

निर्देशक और फिल्म मेकर करण जौहर को आलिया का स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम पसंद आया। उन्हें टू स्टेट्स के लिए एक नायिका की तलाश भी थी और उन्होंने आलिया को भी इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया। करण जौहर प्रोडक्शन की यह फिल्म अभिषेक बर्मन निर्देशित करेंगे।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि करण जौहर इस बारे में अधिकारिक रुप से घोषणा स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के रिलीज के बाद करेंगे। आलिया के बारे में यह कहा जा रहा है कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी शानदार काम किया है।


First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:51

comments powered by Disqus