Last Updated: Monday, April 23, 2012, 12:10
नई दिल्ली : टॉफी, चॉकलेट बनाने वाली कंपनी परफेट्टी वान मेले इंडिया ने अपने ‘अल्पेनलीबे 2 चॉको इक्लेयर’ ब्रांड केलिए फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि करीना कपूर जल्द ही टीवी और इंटरनेट सहित अन्य माध्यमों में अल्पेनलीबे 2 चॉको इक्लेयर के विज्ञापन में दिखाई देंगी।
कंपनी ने कपूर को दो साल के लिए अनुबंधित किया है। हालांकि कंपनी ने वित्तीय ब्यौरा नहीं दिया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 17:40