‘अवतार 2’ का अब 2015 में होगा दीदार

‘अवतार 2’ का अब 2015 में होगा दीदार

‘अवतार 2’ का अब 2015 में होगा दीदारलंदन : साइंस फिक्शन फिल्म अवतार 2 के रिलीज की तारीख आगे बढ़ कर वर्ष 2015 पहुंच गई है । इस फिल्म का निर्माण न्यूजीलैंड में पीटर जैक्सन के प्रोडक्शन स्टूडियो में होगा ।

निर्देशक जेम्स कैमरून वर्ष 2009 में आयी फिल्म ‘अवतार’ के सिक्वल को वर्ष 2015 में प्रदर्शित करना चाहते हैं जबकि फॉक्स के अधिकारियों ने इसे वर्ष 2014 में रिलीज करने की योजना बनायी थी ।

कहा जा रहा है कि ‘अवतार 2’ और ‘अवतार 3’ को फिल्माने के लिए कैमरून ने पोउनूई में 2,500 एकड़ जमीन खरीदी है । पीटर के वेलिंगटन प्रोडक्शन स्टूडियो से महज 15 मिनट की हेलीकॉप्टर यात्रा से यहां पहुंचा जा सकता है ।

आशा की जा रही है कि दोनों फिल्मों के निर्माण के दौरान कैमरून करीब 18 महीनों तक न्यूजीलैंड में रहेंगे । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 19:00

comments powered by Disqus