Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 15:34

मुंबई : आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी यहां ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ कार्यक्रम में शामिल हुयीं।
यश राज स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में शिल्पा ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ के सहयोगी रितेश देशमुख के साथ आयीं।
समारोह में काले और उजले रंग के परिधान पहनी हुयी शिल्पा को एक विशेष पुरस्कार दिया गया।
खुद और अपने पति राज कुंद्रा के आईपीएल विवाद के बारे उन्होंने कहा ‘बुरे दौर से गुजरने पर अब मुझे सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन यह विशेष पुरस्कार मिलने से मैं वास्तव में काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। जब मुझे पुरस्कार दिया जाता है तब मैं हमेशा नर्वस हो जाती हूं क्योंकि मेरे कैरियर में मुझे बहुत कम पुरस्कार मिले हैं।’
इस समारोह की कोरियोग्राफी शामक डावर ने किया था। अपनी आने वाली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ के प्रचार के लिए सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान ने भी इसमें भाग लिया।
स्टार प्लस पर 2003 में स्टार परिवार अवार्ड कार्यक्रम शुरू किया गया था और जल्द ही यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 15:34