असहनीय पेट दर्द से हताश हूं: बिग बी - Zee News हिंदी

असहनीय पेट दर्द से हताश हूं: बिग बी

मुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन पेट की दो सर्जरी के बाद भले ही काम पर लौट आए हैं लेकिन दर्द ने अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' के डबिंग सत्र के दौरान उन्हें दोबारा से पेट में दर्द हो गया। बिग बी ने अपने प्रशंसकों को कहा कि लगातार दर्द हताश करने वाला है।

 

69 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार तड़के अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'वह सुबह छह बजे 'डिपार्टमेंट' के लिए डबिंग कर रहे हैं, लेकिन पेट का असहनीय दर्द फिर से लौट आया है...इसलिए हताश हूं।' लम्बे समय से अपनी सेहत को लेकर परेशान अमिताभ का फरवरी में मुम्बई के सेवन हिल्स अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। अस्पताल के बाद उन्होंने घर पर आराम किया। लेकिन वह इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में आईपीएल के उद्घाटन समारोह के मौके पर वापस काम पर लौट आए थे।

 

वह फिलहाल 'डिपार्टमेंट' के लिए डबिंग कर रहे हैं। फिल्म में दक्षिण फिल्मों के अभिनेता राणा दागुबत्ती और संजय दत्त भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ ने बताया कि वह असहनीय पेट के दर्द की वजह से काम को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। 'डिपार्टमेंट' 18 मई को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 19:10

comments powered by Disqus