Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 12:55

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को यहां अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या पहली बार मां बनने वाली हैं।
बच्चन परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि ऐश्वर्या को सोमवार को देर रात अंधेरी के सेवन हिल्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। अब तक हालांकि यह नहीं पता चला है कि वह अपने बच्चे को कब जन्म देंगी।
इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट किया था कि उम्मीदों से भरा एक दिन, लेकिन इसके बाद एक और दिन, भगवान का अपना तरीका है और वे बहुत खास हैं, हम इंतजार करेंगे। ऐश्वर्या पिछले सप्ताह अपनी नियमित जांच करवाने के लिए अस्पताल गई थीं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 18:33