आइटम नंबर करना आसान नहीं: नरगिस फाखरी

आइटम नंबर करना आसान नहीं: नरगिस फाखरी

आइटम नंबर करना आसान नहीं: नरगिस फाखरीमुंबई: अभिनेत्री नरगिस फाखरी आने वाली फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` में एक आइटम गीत में नजर आएंगी। फिल्म के नायक शाहिद कपूर हैं। आइटम गीत के बारे में अपने अनुभव बताते हुए नरगिस ने कहा कि आइटम गीत करना इतना आसान नहीं होता, जितना इसे पर्दे पर देखना होता है। शुक्रवार को पत्रिका `हाय! ब्ल्ट्जि` का आवरण पृष्ठ जारी करते हुए 33 वर्षीया नरगिस ने कहा, आइटम गीत करना मजेदार अनुभव था। लेकिन यह उतना आसान नहीं होता, जितना पर्दे पर दिखता है। इसमें काफी मेहनत लगती है। यह सब वैसा नहीं है जैसा मैं सोचती थी।

उन्होंने कहा, मुझे आइटम गीत देखने में बड़ा मजा आता है। लेकिन जब करने की बारी आई तो पता चला कि यह कितना मुश्किल काम है। लेकिन कुल मिलाकर काम करने का अनुभव अच्छा रहा। निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` के आइटम गीत `धतिंग नाच` में नरगिस ने शाहिद के साथ नृत्य किया है। फिल्म की नायिका इलियाना डिक्रूज हैं। यह 23 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 16:03

comments powered by Disqus