Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 18:29

मुंबई : यश चोपड़ा की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण अभिनेता शाहरूख खान इस साल सिंगापुर में आईफा समारोह में मौजूद नहीं रहेंगे। पिछले साल समारोह में शरीक होने वाले अभिनेता इस सप्ताहांत शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे जहां वह अपने परिवार और बच्चे आर्यन और सुहाना से मिलेंगे।
उनके प्रतिनिधि ने कहा, आईफा में शाहरुख खान और उनके परिवार के मौजूद रहने को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच अफवाह है, लेकिन स्पष्ट किया जाता है कि शाहरुख यश चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग करेंगे। आगामी कुछ दिनों में उनके साथ अदाकारा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी जुड़ जाएंगी। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी और यश चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 18:29