आईफा समारोह में ठुमके लगाएंगे ऋषि !

आईफा समारोह में ठुमके लगाएंगे ऋषि !

आईफा समारोह में ठुमके लगाएंगे ऋषि !सिंगापुर : आईफा अवार्डस में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ मंच पर नृत्य करते हुए दिख सकते हैं।

आईफा के सह निदेशक सब्बास जोसेफ ने गुरुवार को बताया, रणबीर अपने पिता को मंच पर ला सकते हैं। नौ जून को पुरस्कार समारोह के दौरान प्रभुदेवा, शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु और शाहिद कपूर भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

ऋषि ने कहा, हम लोग भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें मेरा परिवार 80 साल से है। यह सफर मेरे दादा पृथ्वीराज कपूर से शुरू होकर मेरे पिता राज और चाचा शशि व शम्मी और उसके बाद मैं और मेरे भाई इसमें जुड़े। अब मेरा बेटा रणबीर और भतीजी करिश्मा व करीना इस परंपरा को आगे बढा रहे हैं। और इसमें मेरी पत्नी नीतू कपूर भी हैं।

उधर, समारोह में हिस्सा लेने के लिए आयी नार्वे की मशहूर अदाकारा लीव उल्लमन ने अपने आपको आधा भारतीय बताया।

उल्लमन ने कहा, भारतीय फिल्म के जश्न का हिस्सा बन कर खुश हूं। जब मैं यहां पहुंची तो मेरे दोस्त रसूल पोकुट्टी ने मुझे यह दुपट्टा दिया, मैं पहले ही आधी भारतीय हो चुकी हूं। आस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रसूल पोकुट्टी ने उनकी फिल्म में काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 18:24

comments powered by Disqus