Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 13:46

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रुसलान मुमताज ने अपनी तीन फिल्मों में तीन अलग-अलग नायिकाओं के साथ चुम्बन दृश्य दिए हैं। उनकी अभिनेत्री मां अंजना परेशान थीं कि अभिनेता इमरान हाशमी के बाद बॉलीवुड के अगले सीरियल किसर की उपाधि उनके बेटे को मिलेगी। रुसलान न कहा कि मेरी मां इस बात से परेशान थीं और कहती थीं कि कोई लड़की तुमसे शादी नहीं करेगी। उन्हें लगता था कि मेरी छवि अगले सीरियल किसर की बनती जा रही है।"
रुसलान ने 2007 में अपनी पहली फिल्म `एमपी 3 : मेरा पहला पहला प्यार` में अभिनेत्री हेजल क्राउनी, 2009 में फिल्म `तेरे संग` में अभिनेत्री शीना शहाबदी और आने वाली फिल्म `आई डोंट लव यू` में अपनी सह-कलाकार चेतना पांडे के साथ रूमानी दृश्य किए हैं।
रुसलान कहते हैं कि उन्होंने अपनी मां को समझाया कि आप यह देखकर फिल्मों का चुनाव नहीं कर सकते कि फिल्म में कोई चुम्बन दृश्य न हो। अगामी 17 मई को प्रदर्शित हो रही फिल्म `आई डोंट लव यू` का निर्देशन अमित कसारिया ने किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 13:46