Last Updated: Monday, October 24, 2011, 08:11
मुंबई : छोटे पर्दे के अदाकार आकाशदीप सहगल बिग बॉस में प्रवेश करने की तैयारी में हैं। वह इस शो में तीसरे पुरुष प्रतियोगी होंगे। बिग बॉस के पांचवें संस्करण की शुरुआत में एकमात्र पुरुष प्रतिभागी बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर थे। उनके साथ 13 अन्य महिला प्रतिभागी थीं। बाद में टीवी अभिनेता अमर उपाध्याय और फिर स्पिट्सविला के विजेता सिद्धार्थ भारद्वाज ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया।
इस शो में सोमवार को आकाशदीप शामिल होने वाले हैं। आकाशदीप ने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से की थी, लेकिन वह चर्चित धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अंश गुजराल का किरदार अदा कर सुखिर्यों में आए। आकाशदीप ने बताया कि मैंने इस सीजन की शुरुआती कड़ियां देखी हैं और मैं पूरी तरह तैयार हूं। वह ‘झलक दिखला जा’, ‘फीयर फेक्टर’, ‘कॉमेडी सर्कस’ तथा अन्य शो में भी नजर आ चुके हैं। अपनी तुनक मिज़ाजी के चलते उन्हें शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ से बाहर कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 13:41