पंडित रवि शंकर,सितार वादक,आखिरी प्रस्तुति,अमेरिका,ऑक्सीजन मास्क

आक्सीजन मास्क पहन दी थी आखिरी प्रस्तुति

कोलकाता : मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर ने गत 4 नवम्बर को अमेरिका में लांग बीच स्थित कैलीफोर्निया स्टेट यूनीवर्सिटी में अपनी आखिरी सार्वजनिक प्रस्तुति आक्सीजन मास्क पहनकर दी थी क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। रविशंकर के एक समय सचिव रहे उनके नजदीकी सहयोगी रबीन पाल ने कहा, ‘पंडितजी ने यूनीवर्सिटी स्थित परफार्मिंग आर्ट सेंटर में चुनिंदा दर्शकों के समक्ष अपनी आखिरी प्रस्तुति आक्सीजन मास्क पहनकर अपनी बेटी के साथ दी थी।’ मशहूर सितारवादक का आज अमेरिका के सान दियागो स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया।

पाल ने कहा, ‘पंडितजी सांस की गंभीर परेशानी के बावजूद प्रस्तुति के लिए इनकार नहीं कर पाए। इसलिए उन्हें प्रस्तुति देने के लिए आक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा।’ कैलीफोर्निया में आयोजित होने वाले उनके कार्यक्रम को इससे पहले उनकी अस्वस्थता के चलते तीन बार स्थगित किया जा चुका था। उन्होंने भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित रविशंकर के साथ गत नवम्बर में हुई आखिरी बातचीत याद करते हुए कहा कि अपने नजदीकी लोगों से मुलाकात के लिए पंडितजी की इस सर्दियों में भारत विशेष रूप से कोलकाता आने की इच्छा थी।

पाल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे फोन किया और कोलकाता में अपने मित्रों तथा परिचितों से मुलाकात करने के लिए भारत आने की इच्छा जतायी।’ पाल के अनुसार रविशंकर ने यहां उन कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया जो उनसे बहुत नजदीकी रूप से जुड़े हुए थे। ऐसे कलाकारों में शास्त्रीय गायक समरेश चौधरी और जानेमाने सितारवादक कार्तिक शेषाद्रि शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘पंडितजी ने मुझसे ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था जिसमें वह उपस्थित रहेंगे लेकिन वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि वह उसमें प्रस्तुति दे पाएंगे या नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 14:13

comments powered by Disqus