आखिरकार `ससुराल` पहुंची करीना कपूर

आखिरकार `ससुराल` पहुंची करीना कपूर

आखिरकार `ससुराल` पहुंची करीना कपूर ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

गुड़गांव : पांच दिनों तक मुंबई और दिल्‍ली में चले शादी के जश्‍न व समारोहों के बाद बेगम करीना कपूर शुक्रवार को अपने नवाब सैफ अली खान के साथ अपने ससुराल इब्राहिम पैलेस पहुंच गई। यह जानकारी एक नजदीकी रिश्‍तेदार ने दी। मुंबई में शादी और दिल्ली में रिसेप्शन के बाद सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर के साथ हरियाणा स्थित अपने पैतृक गांव पटौदी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

गौर हो कि इब्राहिम पैलेस सैफ अली खान का पैतृक आवास है, जो गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर है।

गौर हो कि सैफ और करीना ने बीते मंगलवार को शादी की और उसके बाद कुछ रिश्‍तेदारों के साथ आज यहां पहुंचे। जहां कुछ पारंपरिक रस्‍में निभाई जाएंगी। सैफ की मांग शर्मिला टैगोर आज सुबह ही महल में पहंची हैं। साथ में सैफ की बहन सारा और सोहा भी आई हैं।

गौर हो कि बीते एक अक्‍टूबर से ही पटौदी पैलेस में बुकिंग बंद कर दी गई है। गुरुवार शाम को पाकिस्‍तान से भी कुछ रिश्‍तेदार पटौदी पैलेस पहूंचे हैं। जानकारी के अनुसार, इस नवविवाहित युगल को देखने के लिए गांववाले बहुत उत्सुक हैं।

First Published: Saturday, October 20, 2012, 01:03

comments powered by Disqus