आज गंगा में विसर्जित होंगी राजेश खन्ना की अस्थियां

आज गंगा में विसर्जित होंगी राजेश खन्ना की अस्थियां

आज गंगा में विसर्जित होंगी राजेश खन्ना की अस्थियांज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: गुजरे जमाने के सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित की जाएगी। इसके लिए आज खन्‍ना के परिवार के सभी लोग हरिद्वार रवाना होंगे। हरिद्वार जाने वालों में राजेश खन्‍ना की पत्‍नी डिंपल कपाडि़या, बेटी टिवंकल और रिंकल के अलावा दामाद अक्षय कुमार भी हैं।


हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 18 जुलाई को मुंबई में उनके बंगले आशीर्वाद में निधन हो गया था । `अराधना`, `अमर प्रेम`, `सफर`, `कटी पतंग` और `आनंद` जैसी फिल्मों में जीवंत ऐक्टिंग करने वाले राजेश खन्ना ने बुधवार दोपहर बांद्रा स्थित अपने घर `आशीर्वाद` में अंतिम सांस ली थी।


राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था और वह 29 दिसंबर, 1942 में पैदा हुए। वह जब छोटी उम्र के थे, तभी उन्हें गोद ले लिया गया। खन्ना के चाचा को जब पता चला कि वह फिल्मों में जाना चाहते हैं, तो उन्होंने उनका नाम बदल कर राजेश रख दिया।

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:31

comments powered by Disqus