Last Updated: Monday, April 8, 2013, 09:18

वैंकुअर : अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वाइफा (टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स) में मिले हास्य श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को समर्पित किया है। `बोल बच्चन` में हास्य भूमिका के लिए शनिवार को पुरस्कार जीतने वाले अभिषेक ने फिल्म के सभी साथी कलाकारों और पूरी टीम का आभार जताया।
अभिषेक ने कहा, मेरे लिए `बोल बच्चन` बहुत ही खास फिल्म है और मैं विनम्रतापूर्वक पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आपके सामने खड़ा हूं। साथ ही उन्होंने `खुद पर भरोसा जताने के लिए` फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी और सह-अभिनेता अजय देवगन का धन्यवाद किया। फिल्म की पूरी टीम और साथी कलाकारों के इतर 37 वर्षीय अभिनेता ने शनिवार को अपने उद्बोधन में अभिनेत्री पत्नी ऐश्वर्या राय का विशेष उल्लेख किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (ट्वाइफा)-2013 के पहले संस्करण में पुरस्कार जीतने के बाद अभिषेक ने कहा, सबसे पहले मैं अपने परिवार का आभार जताना चाहूंगा क्योंकि चीजें उनके सबके सहयोग के बिना संभव नहीं होती। मैं वास्तव में इसे प्यार और सहयोग देने के लिए विशेष रूप से अपनी पत्नी ऐश्वर्या को समर्पित करना चाहूंगा। उसने मुझे वह व्यक्ति बनाया, जो मैं हूं। अभिषेक ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:11