आमिर की कमी को अमिताभ ने पूरा किया - Zee News हिंदी

आमिर की कमी को अमिताभ ने पूरा किया

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट यानी आमिर खान ज्यादातर फिल्मी सहारोह से दूरी बनाए रखते हैं। मगर जब बात दादा साहब फाल्के की थी तो आमिर ने इसेक लिए हामी भर दी, इसे जानकर सभी खुश भी हुए। आयोजक से लेकर अतिथि सब आश्चर्य में थे।

 

मगर लोगों की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी क्योंकि अंतिम समय में आमिर ने समारोह में आने से मना कर दिया। वहीं इस समारोह को खुशनुमा बनाने के लिए महानायक ने अपनी दरियादिली दिखाई और आमिर के न आने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

सूत्रों के अनुसार इस समारोह में आमिर ने दादा साहब की प्रतिमा के अनावरण के लिए हामी भर दी थी और आधे घंटे का समय भी दिया था मगर समारोह के दिन वोआने से  मुकर गए। ऐसे में अमिताभ ने दादा साहब की मूर्ती का अनावरण किया।

 

आयोजकों ने अंतिम समय में इस स्थिति ने निपटने के लिए अमिताभ को याद किया और फिर क्या था, बिग बी पहुंच गए दादा साबह के समारोह में। वहीं आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर ने इस तरह की उपस्थिति के लिए हामी नहीं भरी थी।

 

First Published: Saturday, May 5, 2012, 16:21

comments powered by Disqus