Last Updated: Friday, August 24, 2012, 18:44
मुंबई : दिग्गज हस्तियों के विवादों और झगड़ों से भरे रीयल्टी शो बिग बॉस का नया संस्करण साफसुथरा होगा। यह वायदा इसके प्रस्तोता सलमान खान ने किया है।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विवादास्पद रीयल्टी शो इस साल अपने नए रूप वाले छठवें संस्करण के साथ प्रदर्शन को तैयार है। इस बार इसे आम आदमी के लिए भी खोला गया है।
‘बिग बॉस’ में दिग्गज हस्तियों को करीब तीन माह तक के लिए एक घर में ठहराया जाता है और शेष दुनिया से उनका संपर्क समाप्त कर दिया जाता है। इन सभी घरवालों पर एक ‘रहस्यमय व्यक्ति’ की निगरानी होती है, जिसे ‘बिग बॉस’ कहा जाता है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिग बॉस का नया संस्करण दिग्गज हस्तियों और उनके नखरों पर केन्द्रित नहीं है। इस बार इसे आम आदमी और उसके मानवीय, नैतिक मूल्यों और विश्वास पर केन्द्रित किया गया है। बी-शहर में चर्चा है कि पिछले संस्करण में विवादास्पद नोक-झोंक के बाद इस रीयल्टी शो के प्रारूप में औपचारिक बदलाव सलमान खान के कहने पर किया गया है।
बिग बॉस के पिछले संस्करण में पोर्न तारिका सनी लियोन, अपनी पत्नी की पिटाई करने का आरोपी राजा चौधरी, पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार और तारिका डॉली बिंद्रा शामिल थीं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोग एसएमएस करके अथवा कलर्स चैनल के बेवसाइट में जाकर बिग बॉस के छठवें सत्र के लिए प्रतिभागियों का चयन कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 18:44