आयुष्मान खुराना ने कहा - मैं मरा नहीं जिंदा हूं -Ayushmann Khurrana falls prey to death hoax

आयुष्मान खुराना को कहना पड़ा - मैं मरा नहीं जिंदा हूं

आयुष्मान खुराना को कहना पड़ा  - मैं मरा नहीं जिंदा हूंज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अभिनेता आयुष्मान खुराना के बारे में एक वेबसाइट पर उनकी झूठी मौत की खबर फैल गई जिससे उनके फैंस परेशान हो गए। इसके बाद कई सोशल नेटवर्किग साइट्स पर लिखा गया कि एक सड़क दुर्घटना में आयुष्मान की मौत हो गई है।

बाद में पता चला कि यह तो महज एक अफवाह भर थी। उनके फैंस को तब चैन मिला जब आयुष्मान खुद सामने आए और ट्वीट करके बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है और वह अपने परिवार के साथ छुट्टिया मना रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को जिंदा होने का सबूत देने के लिए सामने आना पड़ा। आयुष्मान ने टि्वट किया कि मैंने अपनी मौत को लेकर कुछ अजीब अफवाहें सुनी है। अफवाहों के भूखे लोगों की आत्मा को शांति मिले।

दरअसल एक वेबसाइट ने उनके मौत की खबर दी थी। एक वेबसाइट ने यह खबर दी कि स्नोबोर्ड दुर्घटना के कुछ देर बाद ही आयुष्मान खुराना की मौत हो गई। कुछ ने तो टि्वट भी कर दिए कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

आयुष्मान को जब अपनी मौत की खबर के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। 28 वर्षीय आयुष्मान ने कहा कि मैं ठीक हूं। जिस किसी ने भी मेरी मौत की खबर दी है वह झूठी है। आयुष्मान ने विकी डोनर फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।

First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:10

comments powered by Disqus