आलिया ने ऐसा क्या पहना कि सब देखते रह गए

आलिया ने ऐसा क्या पहना कि सब देखते रह गए

आलिया ने ऐसा क्या पहना कि सब देखते रह गएज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कदम करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से रखा। फिल्म अच्छी चली लिहाजा करण ने उन्हें अगली फिल्म में भी लेने का ऐलान कर दिया।

लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की नई तारिका आलिया एक फंक्शन में अपने पारदर्शी पोशाक को लेकर चर्चा का विषय बन गई। वह शरीक हुई फिल्म मर्डर-3 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जिसमें वह काफी सेक्सी नजर आई। इस दौरान उन्होंने ब्लू रंग का का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना था। आलिया ने पारदर्शी गाउन पहन कर सबको चौंका दिया। पोशाक कुछ इस तरह का था जिससे सबकी निगाहें उनकी तरफ टिकी रहीं, सब उन्हें ही देखते रहे। इस दौरान उनके पिता महेश भट्ट और उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे लेकिन आलिया इन सबसे बेखबर पार्टी को एन्जवॉय कर रही थी।

भट्ट कैंप की अभिनेत्रियां आमतौर पर सेक्सी और बोल्ड होती है। लगता है कि यहीं परंपरा आलिया भी बखूबी कायम रखने के मूड में हैं।



First Published: Thursday, February 21, 2013, 10:21

comments powered by Disqus