आशा भोसले की बेटी ने तीन बार की थी खुदकुशी की कोशिश

आशा भोसले की बेटी ने तीन बार की थी खुदकुशी की कोशिश

आशा भोसले की बेटी ने तीन बार की थी खुदकुशी की कोशिशज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा भोंसले ने सोमवार को अपने घर में गोली मारकर जान दे दी। 56 वर्षीय वर्षा भोसले ने इस बार जब पिस्‍टल का ट्रिगर दबाया तो यह उनका खुद को मारने का चौथा प्रयास था। पूर्व कॉलमनिस्‍ट और सिंगर वर्षा भोसले ने इससे पहले नींद की गोलियां खाकर तीन बार खुदकुशी की कोशिश की थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा भोसले अवसाद से पीडि़त थीं। उनका बॉम्‍बे अस्‍पताल, जसलोक अस्‍पताल में क्रमश: साल 1998 और 2008 में इलाज भी हुआ था। वर्षा ने साल 2010 में तीसरी बार आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया था।
सवाल यह भी उठने लगा है कि जब वर्षा ने पहले भी इतनी बार खुदकुशी की कोशिश की थी, तो उसे घर पर अकेला क्‍यों छोड़ा जाता था। इस बार जिस पिस्‍टल से उन्‍होंने खुद को गोली मारी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह किसका था।

डीएनए से बातचीत में एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर (दक्षिण) कृष्‍ण प्रकाश ने कहा कि अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि बेल्जियम निर्मित पिस्‍टल लाइसेंसी था या नहीं। हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पिस्‍टल किसके नाम दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, वर्षा के परिवार के अधिकांश सदस्‍य सिंगापुर में एक अवार्ड समारोह में शामिल होने सिंगापुर गए हुए थे और उन्‍हें इस वारदात की सूचना सोमवार रात को मिली। आशा भोसले यह खबर सुनते ही तुरंत भारत रवाना हो गई। पुलिस ने कहा कि घर के सभी सदस्‍यों के लौटने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्‍या प्रॉपर्टी विवाद के चलते वर्षा भोसले ने यह कदम उठाया।

वर्षा भोंसले पेशे से एक पत्रकार थी। वह एक मशहूर पब्लिशिंग हाउस के लिए बतौर फ्रीलांस लेखक काम कर रही थी। खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक वर्षा ने पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज निवास में खुद के सिर में गोली मार ली। इसी बिल्डिंग में मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी रहती हैं।

वर्षा भोंसले पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी है। वर्ष 2008 में वर्षा ने नींद की गोलियां खा ली थी जिसके बाद उसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्षा ने खेल पत्रकार हेमंत केंकरे से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद से वर्षा अवसाद में रहने लगी थी। वर्षा गायिका भी रह चुकी है। उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए कई गाने गाए हैं।

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 12:07

comments powered by Disqus