Last Updated: Friday, August 31, 2012, 11:56

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रैग का कहना है कि उनके लिए बांड फिल्म के लिए हामी भरना काफी मुश्किल था क्योंकि उन्होंने इससे पहले सिर्फ स्वतंत्र फिल्मों में काम किया था। क्रेग का कहना है कि खुद को उच्च श्रेणी के अभिनेता के रूप में ढालने में उन्हें वक्त लगा और वह ख्याति पाकर काफी अस्थिर हो गए थे।
वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक क्रैग ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस भूमिका ने मुझे जकड़ लिया था और झकझोर दिया था। इसने मुझे दुनिया को अलग ढंग से दिखाया। इसने मेरी जिंदगी बदल दी।
क्रैग का कहना है कि उनकी पृष्ठभूमि उतनी अच्छी नहीं थी और न ही उनके पास ऐसे लोग थे जो उन्हें मिली प्रसिद्धि को सम्भालने में कोई सलाह दे पाते। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 11:56