Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 09:36
मुम्बई: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी गर्भावस्था की मुश्किलों को आसान करने के लिए इन दिनों हल्के-फुल्के योग सीख रही हैं। पति राज कुंद्रा से उनकी पहली संतान मई में होने वाली है।
शिल्पा (36) ने ट्विटर पर लिखा, 'डॉ. रीता शाह की देखरेख में योग सीख रही हूं। आसपास सभी गर्भवती महिलाओं के साथ व्यायाम करना अच्छा लगता है। यह बेहद प्यारा अनुभव है।'
अभिनेत्री ने लिखा है, 'गर्भावस्था की सबसे अच्छी बात यह है कि इस दौरान सभी आपके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। ढेर सारा प्यार व दुलार मिलता है। बुरी बात यह है कि सभी आपको खाना खिलाते रहते हैं, उफ!' (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 15:06