इंटरनेट पर सनी लियोन सबसे ‘कातिल’ हसीना...

इंटरनेट पर सनी लियोन सबसे ‘कातिल’ हसीना...

इंटरनेट पर सनी लियोन सबसे ‘कातिल’ हसीना...नई दिल्ली : इंटरनेट पर ‘अच्छी’ न मानी जाने वाली साइटों में पॉर्न स्टार और बॉलीवुड अदाकारा सनी लियेनी को तलाशना सबसे जोखिम भरा काम है और इस लिहाज से उन्हें ‘साइबरस्पेस’ में सबसे ‘कातिल’ हसीना माना गया है। इस दौड़ में सनी लियोनी ने बॉलीवुड दिग्ग्ज कट्रीना कैफ और करीना कपूर को भी पछाड़ दिया है।

‘मैकएफी’ की ओर से किए गए एक अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सनी ही लोगों को लुभाती हैं और इस मामले में वह 9.95 पर्सेंटाइल के साथ पहले पायदान पर काबिज हुई हैं। बीते साल के अध्ययन के मुताबिक कट्रीना को इंटरनेट पर तलाशना सबसे जोखिम भरा काम था लेकिन इस बार उन्हें 8.25 पर्सेंटाइल से ही संतोष करना पड़ा। जबकि अच्छी न मानी जाने वाली साइटें देखने के लिए लुभाने के मामले में करीना को महज 6.67 पर्सेंटाइल ही हासिल हुए।

‘पिग्गी चॉप्स’ के नाम से मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और बंगाली बाला बिपाशा बसु भी शीर्ष पांच में आने में कामयाब रहीं। सुपरहिट फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में अपनी अदाकारी और हुस्न के जलवे बिखेर चुकीं विद्या बालन, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्य रॉय बच्चन के साथ-साथ मशहूर मॉडल पूनम पांडेय भी इस फेहरिस्त में जगह पाने में कामयाब रहीं। पुरुष कलाकारों में सिर्फ सलमान खान ही शीर्ष 10 में जगह बना पाने में कामयाब रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 19:10

comments powered by Disqus