इंडियन टॉम क्रूज बनेंगे शाहिद - Zee News हिंदी

इंडियन टॉम क्रूज बनेंगे शाहिद

मुंबई : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की रोमांटिक ऐक्शन कॉमिडी 'नाइट ऐंड डे' के ऑफिशल हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर  मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह शाहिद के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद होंगे और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। गौरतलब है कि पिछले साल आई फिल्म 'नाइट ऐंड डे' के डायरेक्टर जेम्स मैनगोल्ड थे। जबकि इसकी अभिनेत्री कैमरून डिआज थीं। यह फिल्म एक जासूस के साहसिक कारनामों की दास्तान है।

 

सूत्रों के अनुसार फॉक्स स्टूडियो ने शाहिद को इसलिए चुना है, क्योंकि उन्हें उनकी इमोशनल ऐक्टिंग में दम नजर आता है। वहीं शाहिद अपनी बहुचर्चित फिल्म 'मौसम' के बॉक्स ऑफिस रिव्यू से काफी अपसेट थे, इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए ऑफर मिलने पर फटाफट हां कर दी। वैसे मालूम हो कि शाहिद और सिद्धार्थ आनंद बेहद करीबी दोस्त हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि फिल्म में अभिनेत्री के लिए किसे लिया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 16:28

comments powered by Disqus