Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 08:55
नई दिल्ली : कोलकाता की बिवाश डांस अकादमी के दो बच्चे साल्सा डांसर रीयलिटी शो ‘इंडिया हैज गॉट टैलेंट’ के चौथे संस्करण के विजेता बने। सोनाली मजूमदार (7) और मराजू सुमंत (13) ने अपने नृत्य से ऑडिशन के समय से ही जजों को प्रभावित कर रखा था। शो के ग्रांड फिनाले पर दोनों की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया।
इस जोड़ी को डांस सिखाने वाले बिवाश चौधरी ने बताया, ‘पिछले साल भी मेरे दो प्रशिक्षुओं ने इस शो में भाग लिया था जो दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया।’ विजेताओं को 50 लाख रुपए और एक मारुति आल्टो मिली। उन्हें विजेता ट्रॉफी बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने प्रदान की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 08:55