Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 19:13

लंदन : कई सप्ताहों से यहां इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए जूलियन असांजे से सोमवार रात पॉप गायिका लेडी गागा ने मुलाकात की।
दूतावास की इमारत के बाहर ब्रिटिश पुलिस तैनात हैं। अमेरिकी पॉप स्टार लेडी गागा कई घंटों तक इक्वाडोर के दूतावास में रहीं।
समाचार पत्र ‘द टाइम्स’ के अनुसार 26 साल की गागा को दूतावास के आगे के दरवाजे से अंदर जाने की इजाजत दी गई थी।
अपने नए परफ्यूम लांच के लिए ब्रिटेन पहुंची गागा ने दूतावास में करीब पांच घंटे बिताए। माना जा रहा है कि दोनों ने रात का भोजन साथ किया।
इससे पहले ब्रिटिश रैपर एमआईए ने ट्वीट के जरिए गागा को संदेश दिया था कि वह लंदन में असांजे से मुलाकात करें। यह पता नहीं चल पाया है कि गागा के साथ एमआईए भी दूतावास में गए थे या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 19:13