Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 10:17

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि अपने काम और काले हिरण के शिकार के आरोप के मामले की वजह से इलाज के लिए उनका विदेश जाना लंबे समय तक टलता रहा है लेकिन अब वह विदेश जा सकते हैं।
शनिवार को कोच्चि में प्रसिद्ध हस्तियों के विशेष क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, `अपने काम और अदालत में चल रहे मामले की वजह से मुझे इलाज के लिए बाहर जाने की सम्भावना टालनी पड़ी थी। लेकिन अब मैं इलाज के लिए विदेश जाऊंगा।`
सलमान पर 1998 में वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के अवैध शिकार का आरोप था। अदालती मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय मैं इस विषय पर बात नहीं कर सकता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 10:17