Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 16:56
मुंबई: ईशा देओल के हाने वाले पति भरत तख्तानी का कहना है कि अभिनेत्री उनकी राजकुमारी हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी शादी के संगीत समारोह का आयोजन किया था, जिसमें अभिनेत्री के चचेरे भाई अभय देओल, दोस्त सोहेल खान और जेनेलिया डिसूजा सहित बॉलीवुड की काफी सारी बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी। इस मौके पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करने से नहीं रूके। ईशा ने अपने मंगेतर भरत के बारे में कहा कि मैं भरत के साथ प्यार में पागल हूं, मैं अपनी नजरों को उनसे दूर नहीं जाने दे सकती। भरत पेशे से एक व्यवसायी हैं।
वहीं भरत ने भी अपनी महोब्बत का इजहार करते हुए कहा कि ईशा उनके जीवन में राजकुमारी की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वह ईशा के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत जीवन जीने का इंतजार कर रहे हैं। समारोह में रेट्रो शैली पर नृत्य करने के लिए ईशा ने भरत के लिए एक नृत्य प्रशिक्षक का प्रबंध भी किया था।
अभिनेत्री ने बताया कि मुझे नृत्य करना बहुत पसंद है और मैंने भरत के लिए एक नृत्य प्रशिक्षक का इंतजाम भी किया था और वह भी आखिरकार नृत्य करने के लिए तैयार हो गए थे। ईशा की मेहंदी की रस्म 28 जून को है। वह 29 जून को मंदिर में पारम्परिक तरीके से शादी के बंधन में बंध जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 16:56