ईश्वर पर छोड़ा है जीवन साथी का फैसला : रानी

ईश्वर पर छोड़ा है जीवन साथी का फैसला : रानी

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने जीवन साथी के चुनाव का फैसला भगवान के ऊपर छोड़ दिया है।

रानी मुखर्जी ने इंडिया टीवी पर एक सवाल के जवाब में कहा, मेरा नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया है, लेकिन ऊपर वाला तय करेगा कि मेरा जीवनसाथी कौन बनेगा।

रानी मुखर्जी की नई फिल्म `अइया` शुक्रवार को रिलीज हुई। उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों को पूरी तरह नकार दिया कि गुप्त रूप से उसने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से विवाह कर लिया है। आदित्य चोपड़ा प्रख्यात फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के ज्येष्ठ पुत्र हैं।

उन्होंने कहा, मीडिया अभी तय नहीं कर पाया है कि विवाह किस वर्ष हुआ। यह 2007 में हुआ, या 2009 में या 2012 में हुआ। उन्हें पहले तय कर लेने दीजिए।

उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि इस देश के लोग मुझे बेटी समझते हैं और मेरी शादी की चिंता करते हैं, लेकिन जन्म, मृत्यु और विवाह ऊपर वाले के हाथ में है और जो आदेश होगा, वही होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:38

comments powered by Disqus